हरदोई, अक्टूबर 10 -- हरदोई। बिलग्राम से शाहजहांपुर जिला जाने वाले मार्ग पर गर्रा नदी में सांडी में बने पुल पर आवागमन 15 दिन के लिए रोक दिया गया है। पुल की मरम्मत होने के बाद वाहन आ-जा सकेंगे। अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी निर्माण खंड एक मनिन्दर सिंह ने बताया कि बिलग्राम साण्डी अल्लागंज मार्ग के गर्रा नदी पर बने दीर्घसेतु का नियमित निरीक्षण होता है। इसमें पाया गया है कि साण्डी एप्रोच मार्ग के बांयी ओर स्लैब में पॉटहोल्स हो गया है। इसकी मरम्मत किया जाना जरूरी है। मरम्मत में लगभग 15 दिन का समय लगने की सम्भावना है। इसलिए क्षतिग्रस्त स्लैब के दोनों ओर प्रतिरोधक दीवार बनाकर चेतावनी बोर्ड लगा दिये गये हैं। सेतु पर 15 दिनों के लिए भारी वाहनों का आवागमन अवरूद्व कर दिया गया है ताकि सेतु मरम्मत का कार्य समय से पूर्ण कराया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...