देवरिया, जून 10 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रविवार की दोपहर वीडियो वायरल कर भागलपुर पुल पर मोबाईल और बाईक छोड़ कर लापता युवक का दूसरे दिन सरयू नदी में तुर्तीपार के पास शव मिला। शव को एसडीआरएफ की टीम ने तलाश किया। बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के मालीपुर गौंवापार गांव निवासी विशाल गुप्ता जूस बेचने का कार्य करते थे। रविवार सुबह घर से निकले और अपने मोबाईल में एक वीडियो बनाकर वायरल कर भागलपुर पुल पर बाईक और मोबाईल छोड़कर लापता हो गए। पुलिस परिजनों के साथ नदी में मछुआरों की मदत से शाम तक 5किमी दूर तक तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। सोमवार को दुसरे दिन गोरखपुर से एसडीआरएफ टीम ने तुर्तीपार से शव को खोज निकाला। एसओ मईल कंचन राय ने बताया कि नदी में लापता युवक का शव मिल गया है, उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...