मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के संगमघाट पर बने पुल से मंगलवार को एक युवक ने बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी थी। 24 घंटे बाद बुधवार को एनडीआरएफ की टीम ने उसका शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। युवक कांटी थाने के शाहपुर गांव के रवि श्रीवास्तव का पुत्र अमन राज था। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पिता रवि ने पुलिस को बताया अमन का किसी से भी कोई विवाद नहीं था। घर में भी किसी व्यक्ति से नाराजगी नहीं थी। उसने किस कारण से घटना को अंजाम दिया, इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...