देवरिया, सितम्बर 16 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नदावर पुल से छोटी गंडक नदी में मंगलवार की सुबह एक वृद्ध ने छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी। स्थानीय लोगों के सहयोग से वृद्ध की तलाश शुरू कर दी गई। लेकिन देर शाम तक वृद्ध का पता नहीं चल पाया था। सलेमपुर उपनगर के वार्ड नंबर 13 इचौना पश्चिमी निवासी मुन्ना गुप्ता (60) पुत्र रामदास गुप्ता मंगलवार सुबह ग्राम औरंगाबाद के समीप छोटी गंडक के नदावर पुल पर पहुंचे। उन्होंने पुल पर अपनी साइकिल खड़ी की और रेलिंग पर मोबाइल रख नदी में छलांग लगा दिया। सुबह-सुबह टहल रहे कुछ लोग उनको कुदते देख लोग दौड़े, लेकिन वह नदी में डूब गए। इसके बाद उनकी तलाश नाविकों ने शुरू की, लेकिन पता नहीं चल पाया। मुन्ना गुप्ता के दो पुत्र है। जिसमें बड़ा बेटा पंकज गुप्ता और छोटा मनीष है। म...