हरिद्वार, अक्टूबर 3 -- हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेड़ी राजपूतान पुल निर्माण स्थल पर चोरी कर रहे दो युवकों को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कंपनी के इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी कंपनी की ओर से बढ़ेड़ी राजपूतान में पुल निर्माण का कार्य चल रहा है। गुरुवार सुबह उन्हें स्टोर में दो युवक चोरी करते मिले। उन्होंने शोर मचाकर साथियों की मदद से दोनों को दबोच लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...