मुंगेर, जून 10 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर में उभ्भीनदी पर बादशाही पुल की जगह निर्माणाधीन पुल श्रावणी मेला के पूर्व नहीं बना तो कांवरिया वाहनों को सुल्तानगंज जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। डायवर्जन बनाया गया है, लेकिन बारिश एवं बाढ़ का पानी आने पर यह वाहनों के दवाब से धंस सकता है। श्रावणी मेला 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। पुल निर्माण की धीमी गति से एक महीने में पुल बन पाना मुश्किल लग रहा है। बादशाही पुल की जगह बन रहे नये पुल के लिए 16 पाईिलंग की जानी है, जिसमें 14 का काम पूरा हुआ है। 2 पाईिंलग का काम बांकी है। पाईिंलग का काम पूरा होने में करीब 20 दिनों से अधिक समय लग सकता है। इसके बाद गार्डर एवं ढ़लाई का काम होगा। सूत्रों की मानें तो काम की जो रफ्तार है, उससे बरसात के पूर्व काम पूरा होना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि ...