किशनगंज, अक्टूबर 5 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता सिंघीमारी पंचायत के कनकई नदी पार स्थित गांवों में वर्षों की उपेक्षा के खिलाफ ग्रामीण जनआंदोलन का मूड बना रहे हैं। पुल नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ डाकूपाड़ा, पलसा, तालटोली, बलवाडांगी और मंदिरटोला के ग्रामीणों ने विधानसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने कहा कि आज़ादी के 78 साल बाद भी उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। कनकई नदी पर पुल न होने के कारण आज भी इन गांवों के लोग बरसात में नेपाल होकर इलाज और जरूरी सामान लाने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासी मोहम्मद केशर आलम, श्याम नारायण सिंह, जाफर आलम, जेठा सोरेन, अब्दुल, महेश कुमार साह और मंगलू लाल सिंह सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि नेता चुनाव में ही नदी पार करते हैं और वादों की झड़ी लगाकर वोट ले जाते हैं, लेकिन चु...