औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के महुआवां पंचायत के कंचनपुर गांव के समीप मदार नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीण और स्कूली बच्चों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि पुल के अभाव में उन्हें आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मुख्य संपर्क मार्ग से उनका जुड़ाव नहीं हो पा रहा है। नदी पार कर आवागमन करना पड़ता है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा को गंभीर खतरा बना हुआ है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पक्का पुल का निर्माण कराने की मांग की है जिससे आवागमन सुगम हो सके और मुख्य सड़क से उनका सीधा संपर्क स्थापित हो। प्रदर्शन में कौशल्या देवी, कांति देवी, रीना देवी, सचिन कुमार, बंटी कुमार, रोहित कुमार सिंह, राहुल कुमार, सुमन प...