सिमडेगा, मई 28 -- बानो, प्रतिनिधि। प्रखंड के सोए, कोनसोदे, सेमाहातु पंचायत के ग्रामीणों ने मंगलवार को सोय नाला में पुल निर्माण कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सोय नाला में पुल निर्माण कराने की मांग की है। धरना प्रदर्शन कर रहे मुखिया सोमारी कैथवार, मुखिया सीता कुमारी ने कहा कि प्रखंड मुख्यालय से बाकुटोली होते हुए रांची जानेवाली सड़क पर सोए नाला पर बना पुल विगत दस वर्ष पहले ही क्षतिग्रस्त हो गया है। वर्तमान में प्रशासन द्वारा सोए नाला पर पुराने पुल से मिट्टी डालकर आवागमन शुरू कराया गया है। जो बारिश में बन्द हो जायगा। इससे लोगों को काफी परेशानी होगी। साथ ही तीन पंचायत के 30 गांव के लोगों को कई परेशानियों से जूझना पड़ेगा। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द पुल निर्माण कराने की मांग की। मौके पर वार...