गोपालगंज, अगस्त 14 -- -पुल के अभाव में आवागमन में हो रही ग्रामीणों को दिक्कत -बांस का चचरा बनाकर आवागमन में हो रही दुर्घटनाएं कुचायकोट, एक संवाददाता। प्रखंड के तिवारी मटिहनिया पंचायत के वार्ड संख्या चार और मलाह टोली के सैकड़ों ग्रामीणों ने दाहा नहर पर पुल निर्माण की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि पुल के अभाव में उन्हें आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। मुख्य संपर्क मार्ग से उनका जुड़ाव नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से नहर पर बांस का चचरा बनाकर आवागमन की व्यवस्था की है, लेकिन इस पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इससे ग्रामीणों खासकर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा को गंभीर खतरा बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द पक्का पुल निर्माण की मांग की। जिससे आवागमन ...