बगहा, जनवरी 24 -- बगहा, । गंडक नदी पर प्रस्तावित बगहा बेलवानिया पुल के निर्माण को निरस्त करने की सूचना पर वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार कुशवाहा व बगहा विधायक राम सिंह ने दिशा की बैठक में इसको लेकर सवाल उठाया। बगहा विधायक राम सिंह ने दिशा की बैठक में बगहाझ्रबेलवानिया पुल निर्माण का मामला प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि यह पुल क्षेत्र की जनता के लिए बेहद जरूरी है। और इसके अभाव में लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।विधायक राम सिंह ने बताया कि इस संबंध में उनकी बातचीत केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे एवं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हो चुकी है। दोनों मंत्रियों से पुल निर्माण कराने का अनुरोध किया गया है।उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो इस मुद्दे को सदन में भी पूरी मजबूती के साथ उठा...