लातेहार, अगस्त 28 -- बेतला प्रतिनिधि । कुटमू-सरईडीह मार्ग स्थित शिवनाला पुल के ध्वस्त हुए दो माह बीत गए। पर अबतक कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा सकी। इससे आमलोगों को आने-जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ध्वस्त पुल की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से लोग काफी चिंतित-परेशान हैं। खासकर स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और कारोबारी बुरी तरह प्रभावित हैं। वहीं आसन्न दुर्गापूजा को लेकर लोगों की बेचैनी बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि यदि दुर्गापूजा के पूर्व ध्वस्त पुल की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तो श्रद्धालुओं को मां दुर्गा की प्रतिमा दर्शन करने पूजा-पंडालों में जाने-आने में काफी परेशानी होगी। उन्हें मातेश्वरी का दर्शन करने से वंचित होना पड़ेगा। मालूम हो कि दो माह पूर्व गत 28 जून को हुई मूसलाधार बारिश में कुटमू शिवनाला पुल ध्वस्...