धनबाद, जनवरी 15 -- झरिया, प्रतिनिधि बोर्रागढ़ ओपी क्षेत्र के शिमलाबहाल कारी जोरिया पुल की दीवार तोड़कर तेज रफ्तार एक कार (संख्या जेएच 01 डीएक्स 0499) बुधवार की अहले सुबह अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे जा गिरी। कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। तेज आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोगों जुट गए। घटना की सूचना मिलते बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी निरंजन कुमार सिंह ने सभी घायलों को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां तीनों का इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान बृजेश यादव(21), मुकेश कुमार (21), सुमित कुमार(23) के रूप में हुई है। तीनों झरिया राजग्राउंड के रहने वाले हैं। कार की रफ्तार काफी तेज थी। इसके कारण पुल की दीवार को तोड़ते हुए निचे जा गिरी। घायलों के परिजनों ने बताया कि दो युवक अपने एक साथी को कतरास मोड़ से...