दुमका, अक्टूबर 12 -- दुमका, प्रतिनिधि। पुल के निर्माण स्थल से करीब 4 लाख रुपए के सामानों की चोरी हो गई है। इस संबंध में संवेदक देवनंदन प्रसाद साह ने मुफस्सिल थाना में पुल से छड़ व सेंट्रिंग के सामान चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। संवेदक द्वारा थाना में दिए आवेदन में बताया है कि मुफस्सिल थाना अन्तर्गत मुंड़भंगा गांव के पास एक पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। पुल के पास काफी मात्रा में छड़ व सेंट्रिंग के सामान रखे हुए थे। इसी बीच अज्ञात चोर ने करीब 4 लाख रुपए के छड़ व सेंट्रिंग के सामानों की चोरी कर ली। सामानों की चोरी होने से पुल का निर्माण कार्य बंद हो गया है। संवेदक दुमका शहर के टावर चौक के पास के निवासी है। मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...