मधुबनी, जून 9 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी-हरलाखी पथ के जिरौल खनुआ टोल के निकट क्षतिग्रस्त पुल के बगल से बनाए गये डायवर्सन पार करते समय यात्रियों से भरा ऑटो पलटने से छह यात्री घायल हो गये। सभी घायलों को जिरौल के एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। घटना रविवार रात की देर शाम की है। घायलों की पहचान बेनीपट्टी के 32 वर्षीय सहाना खातून,40 वर्षीय मो रहमतुल्लाह, 28 वर्षीय अनीता देवी,50 वर्षीय अब्दुल सलाम एवं ढाई वर्षीय आशिकी कुमारी के रूप में हुई है। घायल यात्रियों ने बताया कि वे लोग हरलाखी से एक यात्री ऑटो से बेनीपट्टी आ रहे थे। ऑटो पर बच्चे सहित करीब एक दर्जन लोग सवार थे। पुल क्षतिग्रस्त रहने के कारण नीचे से डायवर्सन बना हुआ है जो ज्यादे ढलान के साथ उॅचाई पर चढ़ना होता ...