लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता केसरीखेड़ा ओवरब्रिज की राह में बाधा बन रही जमीन के अधिग्रहण की जरूरत नहीं पड़ी। प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन इसी बीच संबंधित भूमि मालिक आपसी सहमति पर जमीन देने के लिए तैयार हो गया। जिला प्रशासन के समक्ष सेतु निगम ने अपनी रिपोर्ट दी है। साथ ही अब अधिग्रहण की प्रक्रिया रोक दी गई। केसरीखेड़ा में रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बन रहा यह पुल कृष्णानगर और उसके आस-पास के लाखों लोगों को बन जाने के बाद राहत देगा। लोगों को जाम की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। एडीएम भू अर्जन कमलेश गोयल के अनुसार करीब 2393 वर्गमीटर की जमीन किसान देने को तैयार नहीं था। ऐसे में अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत जमीन ली जानी थी। किसान ने अब सहमति जता दी है। ऐसे में प्रशासनिक स्तर से पुल के लिए अब कोई जमीन अधिग्रहण के लिए शेष नहीं बची है। वहीं, प...