फर्रुखाबाद कन्नौज, अगस्त 27 -- फर्रुखाबाद। पांचालघाट पुल की मरम्मत का काम मंगलवार से शुरू हो गया है। इसके साथ ही माल वाहनों पर पूरी तौर पर रोक लग गयी है। बसों व अन्य वाहनों को एक साइड से निकाला गया इससे वाहन रेंग रेंग कर निकले। 29 दिन तक इसी तरह से यातायात व्यवस्था रहेगी। माल वाहनों को जनपदों की सीमाओं पर रोका गया है। रात 9 बजे के बाद ही यह वाहन निकल सकेंगे। पांचालष्घाट पुल की मरम्मत का काम एक दिन पहले ही होना था। मगर इसमें एनएचएआई की ओर से लापरवाही बरती गयी। मंगलवार को जब काम शुरू हुआ तो दिन भर पांचालघाट पुल पर जाम जैसी स्थिति दिखायी पड़ी। लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...