गौरीगंज, दिसम्बर 24 -- अमेठी। नहर विभाग की लापरवाही के चलते नहर पर बने पुल की रेलिंग वर्षों से टूटी पड़ी है। जिससे राहगीरों के लिए खतरा बना हुआ है। अमेठी रजबहा पर मैनापुर के पास सड़क पर पुल बना हुआ है। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन रहता है। लेकिन पुल की दोनों तरफ की रेलिंग टूटी हुई है। जिससे शाम के समय आने-जाने वाले राहगीरों को नहर में गिरने का खतरा बना रहता है। क्षेत्र के लोगों ने पुल की रेलिंग बनवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...