हाथरस, सितम्बर 6 -- सहपऊ। महरारा गांव में बने पुल को दो साल से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन इस पुल के दोनों ओर अब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। स्थिति यह है कि बरसात के दिनों में ग्रामीणों को पानी से होकर गुजरना पड़ता है। कीचड़ और पानी भर जाने के कारण राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि पुल बनने के बाद सड़क निर्माण का वादा किया गया था, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ। इससे लोगों को गांव में आने जाने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है स्थानीय लोगों ने प्रशासन को कई बार मौके अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है ताकि बरसात में होने वाली दिक्कतों से ग्रामीणों को राहत मिल सके लेकिन स्थिति जस की तस्वीर आश्वासन देकर के कोई वापस दोबारा लौटकर नहीं आते पुल के बराबर दोनों और सड़क बनी दलदल।

हिंदी हि...