गिरडीह, सितम्बर 16 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ विधायक मंजू कुमारी ने दौरा के दौरान जमुआ-दुम्मा पथ से धरधरो कवईटांड़ पथ के बीच चोरपोको नदी होकर पुल और रोड निर्माण का निरीक्षण किया। स्थल निरीक्षण के बाद उन्होंने उक्त स्थल पर पुल और रोड का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर कराए जाने की बात कही। उनके आश्वासन से क्षेत्र के लोगों में खुशी और उम्मीद की आस बनी। विदित हो कि मनोज वर्मा समेत अन्य ग्रामीणों ने उक्त पथ पर पुल और रोड निर्माण कराने की मांग की थी। लोगों ने बताया कि स्थानीय बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और ग्रामीणों द्वारा स्वेच्छा से रोड निर्माण करने का निर्णय लिया गया। उक्त जानकारी मिलने के बाद विधायक स्थल निरीक्षण करने वहां पहुंची थी। विदित हो कि रोड में जमीन देने और रोड बनाने का निर्णय पिछले दिन चोरपोको नदी के समीप आयोजित एक बैठक में ग्रामीणों ...