मोतिहारी, मई 31 -- घोड़ासहन, निज प्रतिनिधि। झरोखर पुलिस की हिरासत से गुरूवार को फरार बंदी विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार होने के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने घोड़ासहन के कदमवा गोला चौक के समीप स्थित पेट्रोल पम्प से शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। उक्त जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की घटना के बाद बंदी की गिरफ्तारी के लिए सिकरहना एसडीपीओ तथा छौड़ादानो सर्किल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम बनाकर गिरफ्तारी का आदेश दिया गया था। सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर से हुआ था फरार बताया जाता है कि झरोखर थाना में 27 मई को दो अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मोबाइल छीनतई का मामला दर्ज की गई थी। मामले का उद्भेदन करते हुए...