बुलंदशहर, जनवरी 4 -- कृष्णा फाउंडेशन पुनर्वास केन्द्र पर रविवार को विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य एएसपी रिजुल ने दिव्यांगजनों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाना जरूरी है, इससे वह स्वयं को काबिल बना सकेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एएसपी रिजुल ने कहा कि दिव्यांगता कभी भी प्रगति के मार्ग में बाधा नहीं बन सकती, बशर्ते उन्हें सही दिशा और अवसर मिले। उन्होंने दिव्यांगजनों से व्यक्तिगत रूप से वार्ता की और उन्हें उम्मीद देते हुए आश्वस्त किया कि भविष्य में कभी भी उन्हें किसी प्रकार की समस्या या सहायता की आवश्यकता हो, तो पुलिस हमेशा उनके साथ खड़ी मिलेगी। संरक्षक राजा सैफी द्वारा ...