बागपत, अक्टूबर 21 -- पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद अधिकारियों ने शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया। एसपी सूरज कुमार राया ने कहा कि 21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लिया था, अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीमें गई तो उन पर पहले से घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया था, लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए और सात अन्य जव...