देवघर, जून 11 -- करौं प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के नगाधारी गांव में लगभग 3 महीने पूर्व थाना प्रभारी व एक साइबर पुलिस को बंधक बनाकर मारपीट के मामले में थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में समसुद्दीन अंसारी, मकरुद्दीन अंसारी, गजनी भाई गफरुद्दीन अंसारी शामिल है। बताते चलें कि इस संबंध में करौं थाना में कांड संख्या- 23/25 दर्ज है। उसमें 36 से अधिक आरोपियों का नाम पर करौं थाना में मामला दर्ज कराया गया था। इसके पूर्व 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...