हल्द्वानी, सितम्बर 8 -- हल्द्वानी। कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने कहा है कि उनका पुलिस या सरकार से कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और पार्षद के उत्पीड़न की शिकायत मिलने पर वह शुक्रवार रात हल्द्वानी कोतवाली पहुंचे थे। वहां अधिकारी नहीं मिलने पर वह धरने पर बैठ गए थे। लेकिन, इसे कुछ लोग पुलिस और सरकार से टकराव के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है। भगत ने रविवार को सोशल मीडिया पर बयान जारी कर एसएसपी नैनीताल की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा, एसएसपी अच्छा काम कर रहे हैं। मेरी सरकार और पुलिस से कोई भी नाराज़गी नहीं है। गलतफहमियां न फैलाई जाएं। क्या है पूरा मामला शुक्रवार रात रामपुर रोड हल्द्वानी में कुछ लोगों ने एक युवक की बीच सड़क में पिटाई कर दी। पुलिस ने इस मामले में भाजपा समर्थित पार्षद अमित बिष्ट को हिर...