धनबाद, अक्टूबर 6 -- धनबाद, अमित रंजन फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत राज्यभर में चलने वाला रात्रि रक्त पट्ट संग्रह (नाइट ब्लड स्लाइड कलेक्शन) कार्यक्रम पुलिस सुरक्षा में होगा। झारखंड सरकार ने इसके लिए सभी जिलों को आदेश जारी कर दिया है। इस कार्यक्रम में शामिल स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह पहल की गई है। बता दें कि कई जिलों से पिछले वर्ष रात्रि रक्त पट्ट संग्रह कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों से दुर्व्यवहार और मारपीट की गई थी। इसपर राज्यभर के स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आपत्ति जताई थी। उनका कहना था कि रात के समय ब्लड स्लाइड कलेक्शन के लिए सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाना पड़ता है। कई ग्रामीण नाराज हो जाते हैं और मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इससे कार्यक्रम की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। इन घटनाओं की पुनरावृत्ति रो...