मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- जनपद के भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव भौराखुर्द के रहने वाले दो लाख के इनामी बदमाश हरीश को मेरठ एसटीएफ ने सोमवार को गिरफ्तार किया है। वह पिछले 12 साल से पांच मुकदमों में वांछित चल रहा था। हरीश के खिलाफ बागपत, शामली व मुजफ्फरनगर के थानों में 34 मुकदमे दर्ज हैं। एसटीएफ ने देर रात इनामी बदमाश को भौराकलां पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। भौराकलां पुलिस ने मंगलवार को उसे जेल भेज दिया है। सोमवार को भौराखुर्द निवासी दो लाख के इनामी बदमाश हरीश को एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने उससे गहनता से पूछताछ की। एसटीएफ ने बताया कि गिरफ्तार इनामी हरीश के खिलाफ वर्ष 2004 से लेकर वर्ष 2018 के बीच कई अपराधिक मामलों के 34 मुकदमे दर्ज है। वह जनपद के भौराकलां थाने से रंगदारी, जानलेवा हमला, तितावी थाने में दर्ज जानलेवा हमला...