पलामू, दिसम्बर 18 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मेदिनीनगर नगरनिगम अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा सत्यापित निगम कर्मी ही टैक्स वसूलेंगे । नगर आयुक्त के निर्देश के बाद सहायक नगर आयुक्त प्रमोद उरांव, लेखा पदाधिकरी धनेंद्र कुमार, नोडल पदाधिकारी सतीश कुमार, ट्रैफिक प्रभारी सत्येंद्र दुबे सहित निगम के अन्य कर्मियों ने निगम सभागार में पार्किंग से संबंधित अनेक दिशा निर्देश दिया । सभी संदेवक को 7 दिनों के अन्दर पार्किंग से संबंधित शो कॉज का जवाब देना है। चलते हुए वाहन ,ट्रक पिकअप, ऑटो इत्यादि से वसूली नहीं करना है । पार्किंग स्थल प्रसिद्ध काटने हेतु नगर निगम से रसीद प्राप्त करना अनिवार्य है। रसीद का क्रमांक संख्या थाना को भी दिया जाएगा इसके अतिरिक्त अन्य रसीद से वसूली अवैध माना जाएगा। पार्किंग स्थल पर निर्धारित शुल्क का बोर्ड एवं पार्किंग का ब...