सिद्धार्थ, जून 10 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। एसओजी, पथरा बाजार व बांसी पुलिस टीम ने सोमवार की रात बैदोली नहर के पास गोवध व गैंगस्टर एक्ट के 25 हजार इनामिया आरोपित को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है। आरोपी के पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस बरामद किया है। एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने मंगलवार को बताया कि बांसी, पथरा थाना व एसओजी बांसी-पथरा मार्ग पर बैदोली नहर के पास सोमवार देर रात चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक से आता हुआ एक व्यक्ति दिखाई दिया। रोकने पर वह भागने का प्रयास करने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की इससे आरोपी के दाहिने पैर में गोली लग गई और गिर गया। उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान जुबैर अंसारी पुत्र गामा अंसारी निवासी पिपरा रामलाल थाना पथरा बाजार के...