देवघर, सितम्बर 24 -- देवघर। पंडा धर्मरक्षिणी सभा देवघर के कार्यालय में मंगलवार को सभा के अध्यक्ष डॉ. सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में कार्यकरिणी की बैठक की गई। बैठक में महामंत्री निर्मल झा मंटू ने कहा कि बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पुलिस और भंडारी द्वारा यात्रियों को पूजा करने में होने वाली परेशानी के लिए और मंदिर की कुव्यवस्था के लिए उपायुक्त के साथ बैठक कर निर्णय लिया जाएगा। बैठक के दौरान बाबा आश्रम में एक हॉस्पिटल बनाने एवं बसन्ती मंडप में 4 मंजिला भवन बनाने पर चर्चा की गयी। साथ ही यह भी चर्चा की गई कि समाज बाड़ी में दुकान बनाकर समाज के जरूरतमंद लोगों को दी जाए, जिससे पंडा धर्मरक्षिणी सभा के आय में वृद्धि होगी। इस अवसर पर बैठक में उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े, कोषाध्यक्ष बाबुल नरौने के साथ कार्यकरिणी सदस्य बेनी माधव झा, विप्लव कर्म्हे, विजय ख...