भागलपुर, दिसम्बर 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सिलाई का कार्य हो तो दर्जी सिपाही। बागवानी के लिए माली सिपाही। लोहे से संबंधित जरूरी कार्य सामने आने पर लोहार सिपाही से कार्य करा लेना। बिहार पुलिस में अभी तक कुछ ऐसे ही कार्य किए जा रहे हैं। पर आने वाले समय में ऐसा नहीं हो सकेगा। बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों में अब इन सभी विशेषज्ञ सिपाही पद को विलोपित यानी समाप्त करने की तैयारी हो रही है। इनके अलावा बढ़ई सिपाही, पेंटर सिपाही, बिजली के कार्य करने वाले विद्युत सिपाही, नालबंद सिपाही, कंप्यूटर ऑपरेटर सिपाही, नाई, धोबी, झाड़ूकश और स्वीपर के पद को भी विलोपित करने का प्रस्ताव है। इन सभी पद को विलोपित करने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने बिहार पुलिस के सभी प्रभाग के प्रभारियों को लिखा है और उनका मंतव्य मांगा गया है। बिगुलर सिपाही...