फिरोजाबाद, जून 16 -- फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 के सफल अभ्यर्थियों को जैसे ही लखनऊ में नियुक्त पत्रों को सीएम ने थमाया वैसे ही पुलिस लाइन फिरोजाबाद में तालियों की गूंज सुनाई देने लगी। जनप्रतिनिधिनियों, पुलिस अधिकारियों और सफल अभ्यर्थियों के परिजनों के बीच कार्यक्रम को स्क्रीन पर दिखाया। नियुक्ति पत्र पाते हुए अपने बच्चों को देखकर परिवारीजनों के चेहरे खिल गए। फिरोजाबाद के पुलिस लाइन में रविवार को एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को बुलाया। विधायक मनीष असीजा, विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर, महापौर कामिनी राठौर, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के अलावा तमाम भाजपा नेता और व्यापारी नेता कार्यक्रम में पहुंचे। फिरोजाबाद के 1140 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र थमाने के लिए पुलिस अधिकारियों ...