शामली, जनवरी 27 -- सोमवार को शहर के भैंसवाल रोड स्थित पुलिस लाईन मंे 77वें गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान, एसपी रामसेवक गौतम ने ध्वजारोहण किया। एसपी ने प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी कर्मचारीगणों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गयी। इस दौरान विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सोमवार को निर्माणाधीन पुलिस लाईन में गणतंत्र दिवस की परेड की गई। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान व पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने परेड की सलामी ली। दोनों ने गाडी से बैठकर पुलिस लाईन परेड का निरीक्षण किया। सीओ थानाभवन जितेन्द्र कुमार ने परेड की अगुवाई करते हुए गणतंत्र दिवस की परेड का शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद डीएम एसपी ने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियांेे को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित क...