शामली, जून 14 -- शुक्रवार को शहर की पुलिस लाईन में मॉर्डन ट्रेनिंग इंस्टीटयूट टीआई द्वारा एसओए व सीबीसी जांच कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों पुलिसकर्मियों की जांच की गई। शुक्रवार को शामली पुलिस लाईन में उत्तर प्रदेश राज्य एडस नियंत्रण सोसाएटी लखनऊ के निर्देश पर पुलिसकर्मियों की जांच के लिए विशेष कैंप लगाया गया। जिसका शुभारंभ एसपी रामसेवक गौतम ने किया। इस दौरान जिला अस्पताल से पहुंची अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा 43 पुलिसकर्मियों की एसओए व सीबीसी जांच की गई। जिसमें कोई भी पुलिसकर्मी पॉजिटिव नहीं आया। इस दौरान लैंब टैक्नीशियन विशाल कुमार, हीना, काउंसलर शिवम कुमार, दीपा चौहान, अंशु तोमर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...