मेरठ, सितम्बर 6 -- मेरठ मेरठ पुलिस लाइन में मकान गिरने के कारण घायल हुए ओंकार को प्लास्टिक सर्जरी के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। उनका पैर हादसे में काफी क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके चलते प्लास्टिक सर्जरी जरूरी है। वहीं, ओंकार के बेटे और पत्नी को अस्पताल से छुट्टी दे दी। परिवार को भी हाईराइज बिल्डिंग में आवास आवंटित कर दिया है और पूरा परिवार वहीं रह रहा है। पुलिस लाइन में 31 अगस्त की रात को चतुर्थ श्रेणी कर्मी ओंकार के मकान की छत गिर गई थी। हादसे के समय ओंकार, उनकी पत्नी सुमन, बेटे आकाश और विशाल, पुत्रवधू पिंकी समेत तीन पोते-पोती घायल हो गए थे। सभी को अस्पताल ले गए थे। आकाश, सुमन और ओंकार को आईसीयू में रखा गया था और उपचार शुरू कराया गया था। गुरुवार को आकाश और सुमन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं, ओंकार के पैर की प्लास्टिक सर्जरी के ...