हरिद्वार, अगस्त 17 -- पुलिस लाइन रोशनाबाद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। ठीक रात 12 बजे मंदिर परिसर में आरती और भजन की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों के साथ विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया। पुलिस लाइन मंदिर प्रांगण को गोकुलधाम की भांति सजाया गया। जन्मोत्सव के उपरांत भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...