पीलीभीत, अक्टूबर 2 -- पीलीभीत। त्योहारों के मद्देनजर पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण रिहर्सल का आयोजन किया गया। जिसमें एसपी ने दंगा नियंत्रण के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पुलिस लाइन में बुधवार को आयोजित रिहर्सल के दौरान जिले के थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक समेत पुलिसकर्मियों ने भाग लिया। दंगा नियंत्रण रिहर्सल के दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागना, पंप एक्शन गन के प्रभावी उपयोग का भी प्रशिक्षण दिलाया गया। एसपी ने पुलिस कर्मियों को विषम परिस्थितियों के बीच खुद को सुरक्षित रखते हुए कानून व्यवस्था कायम करने के तौर तरीकों का अभ्यास कराया। दंगे के दौरान लाठी चार्ज, आंसू गैस और भीड़ के उग्र होने पर फायरिंग करने को लेकर क्या नियम होते हैं। इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। यह भी बताया कि दंगे के दौरान बेहद सतर्कता ...