बोकारो, दिसम्बर 31 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिला प्रशासन की ओर से सेक्टर 12 पुलिस लाईन मैदान में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह को मनाया जाएगा। मंगलवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष से वीडियो संवाद के माध्यम से बैठक की। उपायुक्त ने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को मनाया जाएगा। स्कूली बच्चों द्वारा शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसके लिए डीईओ व बीएसएल के उप निदेशक को समन्वय स्थापित कर तैयारी करने को कहा। सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों को गणतंत्र दिवस से संबंधित तैयारियों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया। सभी विभागों को झांकी में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को परदर्शित करने को कहा गया। गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन को लेकर शिबू सोरेन स्मृत...