महाराजगंज, जनवरी 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। किसी भी संभावित हवाई हमले या आपात स्थिति के दौरान नागरिक सुरक्षा की तत्परता व विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय को परखने के लिए पुलिस लाइन परिसर में ब्लैकआउट डे ड्रिल रिहर्सल हुआ। एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन से जुड़े तमाम विभागों ने अपनी कार्यक्षमता का प्रदर्शन करते हुए यह संदेश दिया कि प्रशासन किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद बोष की जयंती पर 23 जनवरी को पुलिस लाइन में वृहद ब्लैकआउट डे मॉक ड्रिल होगा। मॉक-ड्रिल रिहर्सल के समापन पर एडीएम डॉ. प्रशांत कुमार ने सभी विभागों, आपदा मित्रों और स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की। कहा कि ऐसे अभ्यास से न केवल कमियों की पहचान होती है, बल्कि...