उरई, जनवरी 11 -- उरई। जिले में करीब डेढ़ वर्ष से जिला अस्पताल के पास पुलिस क्लब में संचालित होते आ रहे साइबर थाने को आने वाले समय में निजी भवन में संचालित किया जायेगा। यह भवन रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में स्थापित होगा। इस थाना भवन निर्माण से पूर्व आज रविवार को पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने भूमि पूजन किया है। जिले में साइबर अपराधों के मामलों में भी साल दर साल लगातार वृद्धि होती जा रही है। इसे देखते हुए पुलिस को भी लगातार हाईटेक किया जा रहा है और उसे साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए नई-नई तकनीक की जानकारी दी जा रही है, लेकिन जनपद स्तर पर अभी तक साइबर थाने की स्थाई स्थापना नहीं हो पाई थी। औपचारिक रूप से अभी तक साइबर थाने का संचालन जिला पुरुष अस्पताल से पहले और तहसील के बीच पड़ने वाले पुलिस क्लब के करीब सवा सौ साल पुराने भवन में संचालित हो...