नवादा, अक्टूबर 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा के पुलिस लाइन में बिना वाहनों के उपभोग के फर्जी तरीके से ईंधन की खपत दिखाकर कथित भुगतान का एक बड़ा मामला सामने आया है। मामला 2021 से 2025 के बीच 29 अकार्यरत/रद्दीकरण सरकारी वाहनों के ईंधन भुगतान से जुड़ा है। मामला गंभीर होने के कारण नवादा के एसपी अभिनव धीमान द्वारा संज्ञान में आते ही मामले में प्राथमिकी के आदेश दिये गये। जिसके बाद पुलिस लाइन के डीएसपी (रक्षित) मनोज कुमार द्वारा नगर थाने में 04 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। दर्ज कांड संख्या-1042/25 में तीन एमटी सार्जेंट (परिवहन शाखा प्रभारी) का आरोपित किया गया है। इनमें तत्कालीन एसआई धर्मेन्द्र कुमार यादव व एसआई अबुजर हुसैन तथा वर्तमान परिचारी सोनू कुमार शामिल हैं। इनके विरुद्ध सरकारी पद पर रहकर आपराधिक विश्वासघात करने व निर्द...