लखनऊ, जनवरी 11 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। रिजर्व पुलिस लाइन में रविवार को गुनगुनी धूप में महिला-पुरुष सिपाही कुर्सियों पर पंगत में बैठे और अफसर उन्हें खाना परोस रहे थे। पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा पूड़ी तो पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर सब्जी परोसते नजर आए। पुलिस महानिदेशक, उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (पूर्व सीपी) एसबी शिरडकर पानी और डीके ठाकुर (डीजी एसएसएफ/नागरिक सुरक्षा) मिठाई वितरित कर रहे थे। मौका था पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के छठवें स्थापना दिवस का। आलाअफसरों ने पहले मातहतों को भोजन कराया फिर खुद किया। इस अवसर पर एडीजी एलओ अमिताभ यश, जेसीपी एलओ बबलू कुमार व अन्य अफसर मौजूद रहें। डीजीपी राजीव कृष्णा ने उत्कष्ट कार्य करने वाले 150 पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। डीजीपी ने 13 जनवरी वर्ष 2020 को लागू हुई कमिश्नरेट व्यवस्था की...