रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- - एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि रुद्रपुर, संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जनपद ऊधमसिंहनगर पुलिस ने बुधवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई। इस अवसर पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने रिजर्व पुलिस लाइन रुद्रपुर में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पुलिस बल को गांधीजी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर कर्तव्यपालन की प्रेरणा दी। एसएसपी मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री का जीवन पूरे समाज के लिए अनुकरणीय है। उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर ही सच्ची निष्ठा व सेवा भाव के साथ समाजहित में कार्य किया जा सकता है। इस दौरान स्वच्छता दिवस भी मनाया गया। पर्यावरण मित्रों को उनके योगदान के लिए कंबल ...