बेगुसराय, दिसम्बर 23 -- बेगूसराय। लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित पुलिस लाइन में मंगलवार को एक कुक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। इससे पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। मृतक बीपी सिंह भोजपुर जिले के बिहिया का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलते ही लोहियानगर थानाध्यक्ष जितेन्द्र राम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...