कटिहार, जनवरी 28 -- कटिहार, एक संवाददाता 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक, कटिहार श्री शिखर चौधरी द्वारा शहर के विभिन्न महत्त्वपूर्ण स्थलों पर जाकर महापुरुषों एवं अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस क्रम में उन्होंने मिरचाईबाड़ी स्थित कारगिल स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित कर कारगिल युद्ध के वीर शहीदों को नमन किया। इसके बाद अम्बेडकर चौक स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा उनके योगदान को याद किया। उन्होंने मनिहारी मोड़ स्थित अमर जवान ज्योति पर भी जाकर देश की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही जी.आर.पी. चौक पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके विचारों एवं जनसेवा को स्मरण किया। इसके बाद शहीद चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर...