रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- रुद्रपुर। पुलिस लाइन रुद्रपुर में विजयादशमी पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा की उपस्थिति में शस्त्र पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। नए हथियारों और उपकरणों का पूजन कर पुलिस बल में सजगता, अनुशासन और समर्पण की भावना को प्रबल बनाने का संदेश दिया। एसएसपी ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि विजयादशमी हमारी संस्कृति और परंपरा का महत्वपूर्ण पर्व है। यह हमें कर्तव्यनिष्ठा, सजगता और जिम्मेदारी का संदेश देता है। उन्होंने बल को अनुशासन और सुरक्षा के साथ कार्य करते हुए जनता का विश्वास बनाए रखने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...