फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 20 -- फर्रुखाबाद। पुलिस लाइन ग्राउंड में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस परेड का रिहर्सल जोरों पर चल रहा है। सेंट्रल जेल के बैंड की मधुर धुनों पर परेड की टोलियाे ने मार्च पास्ट किया । परेड का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी अमृतपुर अजय वर्मा ने किया। रिहर्सल में कुल 8 टोलियों ने भाग लिया और परेड का अभ्यास किया गया। बैंड की धुन "कदम से कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा" पर जवानों ने परेड की, जिससे मैदान में देशभक्ति का माहौल बना रहा। रिहर्सल के दौरान 112 की गाड़ी, ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी, बाइक पर सवार पुलिसकर्मी तथा फील्ड यूनिट की गाड़ी भी शामिल रहीं। गणतंत्र दिवस के भव्य आयोजन को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है। परेड ग्राउंड में आरआई अविचल पाण्डेय ने पूरी व्यवस्थाए देखी। पुलिस लाइन ग्राउंड पर 26 जनवरी परेड का रिहर्सल फोटो 3...