संभल, जनवरी 14 -- मौत और पहचान के बीच की रेखा उस समय धुंधली पड़ गई, जब पुलिस रिकॉर्ड में 'मरा' व्यक्ति मंगलवार को अचानक कोतवाली पहुंच गया। जिस युवक की हत्या की एफआईआर दर्ज हुई, जिसका पोस्टमार्टम कराया और बाद में अंतिम संस्कार तक कर दिया गया। सुशील कुमार नाम के इस शख्स के जिंदा सामने आने के बाद अब पुलिस महकमे में हड़कंप है और सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर वह युवक कौन था जिसकी ईंटों से कूचकर हत्या की गई और जिसे सुशील समझकर जला दिया गया। 24 दिसंबर की सुबह नौ बजे करीब चंदौसी रोड स्थित चांदनी चौक मार्केट की अधबनी दुकान के चबूतरे पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया था कि युवक की ईंट से कुचलकर हत्या की गई थी। शव के पास मिले बैग के आधार पर कुछ घंटों बाद पुलिस ने मृतक की पहचान मोहल्ला गोलागंज, बहजोई निव...