धनबाद, जुलाई 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता पुलिस मेंस एसोसिएशन का छठा महाधिवेशन धनबाद पुलिस लाइन में जारी है। सोमवार को नामांकन वापसी और स्क्रूटनी की तिथि निर्धारित थी। स्क्रूटनी में संयुक्त महामंत्री पद के लिए पर्चा भरने वाले अंजनी कुमार सिंह का पर्चा रद्द कर दिया गया। अब मैदान में दोनों सिंडिकेट के 37 प्रत्याशियों के अलावा तीन निर्दलीय उम्मीदवार ताल ठोंक रहे हैं। नौ जुलाई को पुलिस लाइन में 19 पदों के लिए राज्य भर के 761 सिपाही और हवलदार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कौन-कौन हैं मैंदान में : एक सिंडिकेट की ओर से अध्यक्ष के लिए जितेंद्र किंडो, उपाध्यक्ष के लिए नरेश कुमार यादव, लालेश्वर राम, तापेश्वर राम, वैभव कुमार पाठक व परमेश्वर लकड़ा, महामंत्री पद पर विनोद कुमार पांडेय, संगठन महामंत्री के लिए देवचंद मुंडा, कोषाध्यक्ष के लिए गुलाब चंद्र...