बोकारो, जुलाई 7 -- बोकारो, प्रतिनिधि। पुलिस मुस्तैदी के बीच मुहर्रम के मौके पर जिले से शांतिपूर्ण माहौल में 243 जुलूस निकाले गए, जो त्याग बलिदान शांति भाईचारे के संदेश के साथ मिलान स्थल से अपने अपने गंतव्य की ओर लौट गए। सभी जुलूस तय रूट पर निकाले गए। मुहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाय, इसके लिए जिला प्रशासन व बोकारो पुलिस की रोड मैप व तैयारियां पर्याप्त थी। प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी के साथ आर्म्स फोर्स की तैनाती की गई थी, जिसपर डीसी एसपी एसडीओ एसडीपीओ डीएसपी व इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी पैनी नजर बनाकर भ्रमणशील थे। रूट के संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर पूरी तरह से बैरिकेट किया गया था, ताकि कोई टकराहट न पैदा हो। रूट पर जुलूस निकालने के वक्त ट्रैफिक की स्थिति उत्पन्न ना हो इस वजह से डायवर्ट रूट जारी किए गए थे। जि...